अमित झा की हत्या करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा) : आलमनगर दक्षिणी पंचायत ब्राह्माण टोला के अमिता झा की हत्या 18 जून को कर दी गई थी। हत्याकांड में शामिल दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

रतवारा थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि अमित झा की हत्या सुनियोजित तरीके से आलमनगर थाना क्षेत्र के रामनिवास मेहरा व अमरजीत कुमार ने की थी। रामनिवास मेहरा ने 17 जून को लगभग नौ बजे काल कर अमित झा को करुणा बसा स्थित धर्म कांटा पर बुलाया था। शराब की पार्टी चलने के बाद अमित झा के गले में गमछी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर कचहरी टोला स्थित पुल के नीचे फेंक दिया गया था। थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि पूछताछ के बाद बताए गए घटनास्थल आलमनगर थाना क्षेत्र के करुणा बासा स्थित धर्म कांटा के पीछे से हत्या में उपयोग किया गया गमछा व हाथ में लगाने वाला सर्जिकल ग्लव्स बरामद हुआ है। इस बाबत मृतक के भाई ललित कुमार झा ने बताया कि आलमनगर थाना चौक स्थित बाबा धर्म कांटा पर मात्र सात दिनों से जाना आरंभ किया था। अभी वह धर्म कांटा का काम सीख ही रहा था। पहले से काम कर रहे रामनिवास मेहरा को अमित झा का जाना अच्छा नहीं लग रहा था। इसको लेकर पहले भी उसके स्वजन द्वारा कांटा पर नहीं भेजने को लेकर हम से आग्रह किया गया था, लेकिन हम लोग यह समझ नहीं पाए थे कि रोजी-रोटी कमाने के लिए प्रयास कर रहे मेरे भाई अमित झा को इस कदर रास्ते से हटाने के लिए मौत के घाट उतार दिया जाएगा। घटना में रामनिवास मेहरा के परिवार के सभी सदस्य संलिप्त हैं।


अन्य समाचार