सीएचसी में कोरोना की जांच में सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): फिर से कोरोना की संभावना को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर एंटीजन किट से लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है। गुरुवार को की गई कोरोना जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर्मी बाल्मीकि राय, राधेश्याम तिवारी, गजेंद्र साह ने बताया कि मुख्यालय स्थित सीएचसी में गुरुवार को 183 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विनय कृष्ण प्रसाद ने बताया कि एंटीजन किट से जांच की गई सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेजा गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के स्तर से फिलहाल टीकाकरण का कार्य लगातार जारी है। कोरोना की जांच भी नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने कोरोना लहर की संभावना को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों से सावधानी बरतते हुए मास्क लगाने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है।


अन्य समाचार