संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया नगर क्षेत्र की वार्ड संख्या नौ में बड़ी पोखर के समीप बथान (गोहाल) में सोमवार की रात गोपाल कुमार उर्फ चिटू की हत्याकांड को पुलिस पहले दिन से ही प्रेम प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है। हालांकि एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में पुलिस सभी बिदुओं पर जांच करने की बात कर रही है।
चिटू की प्रेमिका बड़हिया की है। उसने ने चिटू की हत्या हो जाने की खबर सबसे पहले पुलिस को दी थी। उसका चिंटू से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चिटू की प्रेमिका को महिला पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई डब्लू कुमार ने बड़हिया थाना में चिटू की प्रेमिका सहित उसके भाई एवं पिता सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में कहा है कि चिटू का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चिटू ज्यादातर बड़ी पोखर स्थित अपने बथान पर ही सोता था। वहां वह लड़की उससे मिलने जाया करती थी। घटना के दिन साजिश रचकर लड़की के परिवार वालों ने ही बथान में सो रहे चिटू के सिर में दो गोली मार दी। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। आश्चर्य ये कि लड़की ने चिटू के फोन से ही पुलिस को घटना की सूचना दी। बड़हिया थाना के प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि घटना के करीब तक पुलिस पहुंच गई है। कुछ सबूत का इंतजार है। उसे निकाला जा रहा है। उसके मिलते ही हत्या की गुत्थी सुलझ जाएगी।