बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों ने किया योग

जागरण टीम, मधेपुरा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जन नायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में प्राचार्य डा. प्रो. उपेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल कालेज के चिकित्सक, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मियों को योग शिक्षक के द्वारा योगा करवाया गया। मौके पर अस्पताल अधीक्षक डा. कृष्णा प्रसाद, मणिकांत आजाद, नीलकमल, राजन कुमार, रजनीश कुमार, दीपक कुमार, विजय झा, उमेश, ममता कुमारी, रूबी कुमारी, माया जयसवाल, सुप्रिया कुमारी, प्रियंका कुमारी, कशीश कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।


शंकरपुर में किया गया योगाभ्यास
संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा) : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कारी अनंत उच्च माध्यमिक विद्यालय मधैली बाजार में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक जनार्दन प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित योग शिविर में कपाल भारती, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, सिंहासन, ब्रजासन आदि का योग अभ्यास कराया गया। मौके पर विज्ञान शिक्षक कुंदन कुमार यादव, प्रधानाध्यापक अरविद कुमार, राजेश कुमार, सुनील यादव, प्रमोद, शिवनारायण, अनिल, नूतन कुमारी, जितेंद्र सहित सभी छात्र-छात्रा व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
चौसा में मनाया गया योग दिवस
संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में विश्व योग दिवस के अवसर पर लोगों ने योगाभ्यास कर विश्व योग दिवस मनाया। प्रखंड मुख्यालय के जनता उच्च विद्यालय के दुर्गा कला मंच पर आयोजित योग दिवस पर ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने एकत्रित होकर योगाभ्यास किया। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के कलासन, फुलौत और भटगामा में भी कई जगहों पर योगाभ्यास किया गया। आलमनगर में योग शिविर का किया गया आयोजन
संवाद सूत्र, आलमनगर (मधेपुरा) : प्रखंड के पानी टंकी मैदान में विश्व योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में संयुक्त रूप से योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अखिलेश प्रसाद सिंह, विनोद अग्रवाल, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव सुरेका, योगाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह, विकास सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। ग्वालापाड़ा में योग शिविर का हुआ आयोजन
संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्वालपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में निजी व सरकारी शिक्षण संस्थान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किड्स गुरुकुल, नवप्रभात पब्लिक स्कूल, एसएम एकेडमी शाहपुर के शिक्षक व बच्चों के द्वारा योगाभ्यास किया गया।

अन्य समाचार