संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा)। जिले के सदर थाना क्षेत्र के बराही गांव में फिर एक घर का चिराग बुझ गया। गांव में एक साथ तीन लोगों की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई कि यूपी बस हादसे में गंभीर रूप से घायल रामकुमार सादा के 22 वर्षीय पुत्र संजय सादा ने शनिवार देर शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं, हादसे के शिकार हुए राजेश सादा गंभीर रूप से जख्मी हैं। उनकी हालत चिताजनक बताई जा रही है। वह मेडिकल कालेज में इलाजरत है। संजय को यूपी में हादसे के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया था। वहां हालात बिगड़ने पर संजय को पटना रेफर किया गया। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह समय से पटना नहीं पहुंच सका और रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। मालूम हो कि सिंहेश्वर मार्केट से सोमवार को मजदूरों को लेकर पंजाब के लिए रवाना हुई शिव ट्रेवल्स नामक बस यूपी के कुशीनगर में एनएच 28 पर बालू लदे ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। वहां मधेपुरा के चार मजदूरों की दर्दनाक मौत गई थी। इसमें बराही के वार्ड संख्या चार के हृदय के सादा, पूरण सादा, सुशील सादा व कुमारखंड के बेलारी निवासी संजीव सादा की भी मौत हो गई थी। इसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। बताया जाता है कि बस में 70 से अधिक मजदूर सवार थे जो धान की रोपाई के लिए पंजाब जा रहे थे। बराही महादलित बस्ती में दो सौ परिवार हैं सभी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।