संवाद सूत्र, मधेपुरा। नगर परिषद परिसर क्षेत्र में नव निर्मित कैंटीन दुकान के आवंटन में सशक्त कमेटी नगर परिषद व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत शहर के लक्ष्मीपुर मुहल्ला की रहने वाली मिकू कुमारी ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव से की है। सचिव को दिए पत्र में मिकू कुमारी ने आवंटन प्रक्रिया को रद कर दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि वे फूड्स प्रोसेसिग का प्रशिक्षण प्राप्त की हुईं बेरोजगार महिला है। नगर परिषद, मधेपुरा के परिसर में एक कैंटीन दुकान नव निर्मित लगभग एक दो वर्षो से पड़ा हुआ था। उन्होंने कैंटीन दुकान को किराये पर लेने के लिए नगर परिषद् के मुख्य पार्षद को किराए पर उपलब्ध के लिए कार्यालय को आदेश देने के लिए आवेदन पत्र चार जनवरी 2022 को दिए थे। इस पर वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिन्हा ने भी अनुशंसा की थी। स्वरोजगार के लिए किराये पर कैंटीन दुकान की बात करने के लिए नगर परिषद कार्यालय बार बार जाते रहे। लेकिन चार पांच माह के बाद उस आवेदन पर आगे की प्रक्रिया बढ़ी, और उसका निविदा निकाला गया। उस निविदा में व तीन अन्य भी इस पर आवेदन दिया गया। जो तीन फार्म के लिए आवेदन किए गए हैं, उसमे एक ही व्यक्ति धर्मेंद्र सिंह है। जो इस प्रकार आवेदन कर कार्यालय को गुमराह किया है। पहला आवेदन अन्नपूर्णा भोग नामक कैंटीन जो रेड क्रास परिसर में चल रहा है। जिसका संचालक धर्मेन्द्र सिंह है। वहीं दूसरा आवेदन बबिता सिंह के नाम से किया गया। बबिता सिंह धर्मेंद्र सिंह की पत्नी है। तीसरा आवेदन डीएम के ग्रुप नाम से किया गया। इसमें तीन पार्टनर में से एक धर्मेंद्र सिंह भी है। मिकू कुमारी ने नगर विकास व आवास विभाग के सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि चार जून को कैंटीन के आवंटन को लेकर सशक्त कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, सशक्त कमेटी के सदस्य, कार्यपालक पदाधिकारी सहित कैंटीन के लिए निविदा डालने वाले अभ्यर्थी मौजूद थे। बैठक में अनियमिता करते हुए एक व्यक्ति के द्वारा तीन अलग अलग नाम से निविदा डालने वाले कैंटीन आवंटित कर दिया गया। उन्होंने सचिव को भेजे आवेदन में अपने स्तर से जांच करा कर कार्रवाई करने की मांग की है।
गमैल में वार्ड सचिव चुनाव में मारपीट के तीसरे दिन केस दर्ज यह भी पढ़ें