आज से बनेगी पीएचसी पंचगछिया में दिव्यांगों का यूडी आइडी कार्ड

संसू, सत्तरकटैया (सहरसा) : बुधवार से पीएचसी पंचगछिया परिसर में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। 15 जून से 17 जून तक आयोजित इस तीन दिवसीय विशेष शिविर में आफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र को आनलाइन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड , आवासीय प्रमाण-पत्र एवं पहचान पत्र जमा करने के बाद आनलाइन पंजीकरण करते हुए इन्हें यूडी आइडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बीते एक अप्रैल 2021 से आफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र की वैद्यता समाप्त कर दिया गया है। विभागीय निर्देशानुसार आफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। ऑनलाइन होने के बाद इन दिव्यांगों को यूडी आइडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त में होगी हेपेटाइटिस बी की जांच यह भी पढ़ें
------------
आनलाइन प्रमाण पत्र वाले ही होंगे लाभान्वित
-----------
आनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र वाले ही सरकार के कल्याण योजनाओं से लाभान्वित हो पाएंगे। आनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनने और यूडीआइडी जेनरेट होने के बाद दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, नौकरियों में आरक्षण, रेलवे व यातायात के अन्य साधनों के उपयोग सहित विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभ आसानी से मिल सकेंगे। यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर आनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र जरूरी है। इसमें दिव्यांगजन की दिव्यांगता का प्रतिशत, नाम, पता व अन्य आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है। प्रत्येक दिव्यांगजन का एक आइडी जेनरेट किया जाता है, जो पूरे देश में मान्य रहता है।
----------
क्या है यूडी आइडी कार्ड
------------
सभी दिव्यांगों को यूनिक विकलांगता आइडी (यूडी आइडी) कार्ड विशिष्ट पहचान प्रदान करती है। दिव्यांगों को यूनिक डिसएबिलिटी आइडी नंबर मिलता है। इससे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। एक स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी, यह जानकारी आनलाइन रहेगी। यूडी आइडी बनवाने में दिव्यांगों को आधार कार्ड , दो फोटो , दिव्यांगता प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र या पहचान पत्र शिविर में जमा करना अनिवार्य होगा।
----------
पीएचसी पंचगछिया परिसर में 15 जून से 17 जून तक तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 1800 दिव्यांग पेंशनधारी के अलावा वैसे दिव्यांग जिन्हें पूर्व से दिव्यांगता प्रमाण पत्र है उन्हें आनलाइन करते हुए यूडी आइडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। अरविद कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी, सत्तरकटैया।

अन्य समाचार