गांव-गांव में मनाया जा रहा है एंटी मलेरिया माह

संसू, नवहट्टा (सहरसा): स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार गांव-गांव में एंटी मलेरिया माह मनाया जा रहा है। 30 जून तक मलेरिया रोगियों की खोज एवं इसके प्रसार को रोकने के उद्देश्य से यह माह मनाया जाता है।

नवहट्टा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जितेंद्र कुमार ने बताया कि माह के दौरान विशेष रूप से जनजातीय आबादी, घूमंतु आबादी, बार्डर एरिया, अत्यधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र, गर्भवती महिला और बच्चों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
---
आशा व आंगनबाड़ी सेविका कर रही जागरूक

---
मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने एवं घरों में डीडीटी का छिड़काव कराने के बारे में भी मलेरिया प्रभावित स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायतीराज प्रतिनिधि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता एवम साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक करते हुए अपने घरों के आसपास जलजमाव को भी रोकने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
---
आरडीटी किट से होती है रोगियों की जांच
---
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी मलेरिया संदिग्ध मरीजों की आरडीटी किट से जांच की जा रही है। अगर मलेरिया की पुष्टि होती है, तो तत्काल उनको इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान मलेरिया से बचाव एवं शीघ्र निदान और उपचार पर विशेष बल दिया जा रहा है।
----
कोट
अभियान की सफलता के लिए अलग-अलग पंचायतों के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह मनाया जा रहा है।
मखदूम अशरफ, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवहट्टा

अन्य समाचार