संसू, सत्तरकटैया (सहरसा) : बिहरा थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक लिपी सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में हुई घटना पर चर्चा की। रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित करने की बात कहते हुए कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार करें। किसी थाना क्षेत्र में शराब बिकने पर कार्रवाई होगी।
एक रुपये के फल से नौनिहालों का कुपोषण मिटा रही सरकार यह भी पढ़ें
------------
लंबित मामलों की समीक्षा
-----------
बिहरा थाना परिसर में आयोजित क्राइम मीटिग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की। क्राइम मीटिग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें। किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नपेंगे। बैठक में एसडीपीओ संतोष कुमार, बख्तियारपुर एसडीपीओ इम्तियाज अहमद, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारतीय, इंस्पेक्टर राजमणि, इंस्पेक्टर आरके सिंह, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, बनमा इटहरी थानाध्यक्ष प्रमोद झा, ट्रैफिक प्रभारी नागेन्द्र राम समेत सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
-------------
जासं, सहरसा: पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बेहतर कार्य के लिए प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, इंस्पेक्टर राजमणि समेत कई थानाध्यक्ष को पुरस्कृत किया। बिहरा में आयोजित बैठक के दौरान एसपी ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कांड का निष्पादन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक राजमणि, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, यातायात प्रभारी नागेंद्र राम, बिहरा थानाध्यक्ष अकमल हुसैन, बनगांव थानाध्यक्ष विनोद कुमार, महिषी थानाध्यक्ष शिवशंकर, जलई ओपी अध्यक्ष मु. मजबुद्दीन, महिला थाना की थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री, नवहट्टा थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र, डरहार ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार, पस्तपार शिविर प्रभारी जितेंद्र कुमार, बलवाहाट ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, चिरैया ओपी अध्यक्ष रामाशंकर, बनमाईटहरी ओपी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार को पुरस्कृत किया गया।
---
एक माह में 216 की हुई गिरफ्तारी
जिले में मई माह में 216 आरोपित को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि इनमें मोस्ट वांटेड 16 बदमाश शामिल हैं। इसके अलावा 33 हथियार की बरामदगी की गई जबकि 67 गोली और 32 वाहन बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जा रहा है जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।