सहरसा से गुजरने वाली ट्रेनों में पाकेटमार गिरोह सक्रिय

संवाद सूत्र, सहरसा: पूर्व मध्य रेल सहरसा रेल खंड में चलनेवाली ट्रेनों में पाकेटमार गिरोह के सक्रिय रहने से यात्री परेशान हैं। भीड़ का फायदा उठाकर पाकेटमार गिरोह के सदस्य आसानी से यात्रियों के बैग व जेब पर हाथ साफ कर सामान की चोरी कर लेते हैं। सहरसा रेल खंड में ट्रेनों की जांच रेल पुलिस भी करती रहती है। इसके बाद भी प्रतिदिन यात्री चोर गिरोह के शिकार हो जाते हैं। यात्रियों के जेब से मोबाइल की चोरी होना आम बात तो गयी है। चार दिन पूर्व ही सुबह जानकी एक्सप्रेस में सुबह दस बजे नीरज कुमार वर्मा नामक युवक की मोबाइल चोरी कर ली गई। विशेषकर जानकी एक्सप्रेस में अक्सर चोरी की घटना घटती है। एक पखवाड़ा पूर्व भी शहर के एक परिवार पूर्णिया जाने के लिए जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में चढे़ ही थे कि कुछ ही देर में उनके बैग से जेवरात की चोरी कर ली गयी। इससे पहले सिमरीबख्तियारपुर पूछताछ कार्यालय में तैनात कर्मी की पत्नी का भी मोबाइल जानकी एक्सप्रेस ट्रेन में ही चोरी हो गई थी। पर्स में से मोबाइल निकाल लिया था। रेल थानाध्यक्ष रविद्र कुमार सिंह ने कहा कि जानकी एक्सप्रेस में रेल पुलिस की विशेष नजर रहती है। हर ट्रेनों में पुलिस चौकसी बरत रही है।


---------------------
कोट
यात्रियों को नियमित रूप से नशाखुरानी गिरोह व अनजान व्यक्ति से ज्यादा मेल जोल न बढ़ाने की अपील कर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। हर ट्रेन में पुलिस की चौकसी रहती है।
राम सोरेन, रेल पुलिस निरीक्षक
रेल थानाध्यक्ष रविद्र कुमार सिंह ने कहा कि जानकी एक्सप्रेस में रेल पुलिस की विशेष नजर रहती है। हर ट्रेनों में पुलिस चौकसी बरत रही है।

अन्य समाचार