गोपालगंज : सदर अस्पताल प्रखंड के दियारा इलाके से लेकर शहर तक मंगलवार को सदर सीओ के द्वारा लाउडस्पीकर से छाड़ी नदी के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई। इस दौरान नौ जून तक हर हाल में छाड़ी नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील सदर सीओ के द्वारा की गई। इसके बाद दस जून से जेसीबी मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। सदर प्रखंड में नदी पर 68 जगह पर अतिक्रमण है। बता दें कि 21 मई दैनिक जागरण ने सदा नीरा अभियान के तहत अधर में फंसी छाड़ी नदी को उसके पुराने स्वरूप में लौटाने की योजना शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसपर प्रशासन से संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की है।
दो माह में हुए हादसों में गई 12 लोगों की जान, आश्रित लगा रहे विभाग का चक्कर यह भी पढ़ें
सदर सीओ राकेश कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड के हिरापाकड़ गांव से निकलने वाली छाड़ी नदी शहर के बीचोंबीच से होकर गुजरी है। इस दौरान छाड़ी नदी के दोनों तट पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे में छाड़ी नदी का नाले के रूप में तब्दील हो गई है। ऐसे में जिला प्रशासान के आदेश पर छाड़ी नदी के तट से अतिक्रमण हटाने को लेकर पूर्व में सभी लोगों को नोटिस दिया गया था। साथ ही मंगलवार को लाउडस्पीकर के माध्यम से नदी की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों लोगों से नौ जून तक हर हाल में अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गई। इसके साथ ही अतिक्रमण नहीं हटाने वाले लोगों के खिलाफ दस जून से कार्रवाई शुरू की जाएगी। सदर सीओ ने बताया कि नौ जून तक लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो दस जून से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी।