संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में आगामी सात जुलाई से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सभी पात्र (योग्य) व्यक्तियों को दवाई का सेवन कराएगी। अभियान के दौरान फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों को जरूरी और आवश्यक सलाह भी दी जाएगी तथा जागरूक भी किया जाएगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारियों को अभियान का शुभारंभ होने के पूर्व जरूरी तैयारियां पूरी कर लेने को कहा है। ---
दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को नहीं खिलाई जाएगी दवा
सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया की अभियान के दौरान घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी लोगों को एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवाएं पात्र व्यक्तियों को देंगे। यह दवा गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा दो वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर शेष सभी लोगों को खिलाई जाएगी। साथ ही फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। सीएस ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए दवाई के साथ-साथ एहतियात भी जरूरी है। इस बीमारी को पूरी तरह से मिटाने के लिए जागरूकता भी बेहद जरूरी है। ---
परिवार के सदस्यों के विवरण की ली जाएगी जानकारी
वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया की अभियान के दौरान प्रत्येक परिवार के सदस्यों के विवरण की भी जानकारी ली जाएगी। जैसे, परिवार में कुल कितने सदस्य हैं। सभी का नाम, उम्र समेत अन्य जानकारी प्राप्त पंजी में पूरा डिटेल दर्ज किया जाएगा। साथ ही दो वर्ष से छोटे बच्चे, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एवं गर्भवती व एक सप्ताह पूर्व मां बनी महिलाओं का भी विवरण लेकर अलग पंजी में दर्ज किया जाएगा।