संवाद सहयोगी, लखीसराय : ग्राम पंचायतों में वार्ड स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का गठन होने के बाद सरकार पंचायतों के विकास के लिए विभिन्न योजना मद में करोड़ों की राशि जारी की है। जिले के सात प्रखंडों के 642 वार्डों में प्रभार के पेंच के कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है। क्योंकि उन वार्डों में पूर्व से गठित वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य जो चुनाव हार गए हैं वे नए निर्वाचित वार्ड सदस्यों को खाता बही नहीं दे रहे हैं। हाल यह है कि नवगठित वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के पास न बैंक पासबुक है और न कैशबुक। ऐसे में कोई भी काम शुरू होने में दिक्कत आ रही है। ----
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाए यह भी पढ़ें
चुनाव हारे हुए वार्ड सदस्य प्रभार देने में कर रहे आनाकानी
ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष निर्वाचित वार्ड सदस्य होते हैं जिनकी निगरानी में मुख्यमंत्री नलजल योजना और कच्ची गली नाली योजना का कार्य कराया जाता है। जिले में कुल 1,067 वार्डों में से 425 वार्डों में चुनाव के बाद नए सिरे से वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का गठन कर कार्य शुरू कर दिया गया है। जबकि 642 वार्डों में समिति गठन के बाद भी वैसे वार्ड सदस्य जो पंचायत चुनाव हार गए हैं। उनके द्वारा नए वार्ड सदस्यों को समिति से जुड़ा खाता-बही एवं अन्य आवश्यक कागजात नहीं दिया जा रहा है। इस कारण संबंधित वार्डों में कार्य बंद है। खासकर नलजल योजना का मेंटेनेंस कार्य बंद है। ----
किस प्रखंड में कितने वार्डों में लटका है प्रभार का मामला
बड़हिया प्रखंड - 15 वार्ड हलसी प्रखंड - 134 रामगढ चौक प्रखंड - 54 चानन प्रखंड - 127 सूर्यगढ़ा प्रखंड - 187 लखीसराय प्रखंड - 93 पिपरिया प्रखंड - 30 ----
कोट
जिले की सभी ग्रामपंचायत अंतर्गत सभी वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का गठन कर लिया गया है। इन वार्डों में प्रभार का पेंच फंसा हुआ है। उसे दूर करने के लिए सभी बीडीओ, बीपीआरओ, लेखापाल, कार्यपालक सहायक को निर्देश दिया गया है। इसकी जल्द समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुनील कुमार, डीपीआरओ, लखीसराय