संवाद सहयोगी, लखीसराय : विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को शहर के विद्यापीठ चौक स्थित आवासीय सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय प्रांगण में साइंस फोर सोसाइटी लखीसराय द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अरविद कुमार भारती ने की। मुख्य अतिथि पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा. संतोष कुमार, पेंशनर समाज के सचिव गणेश शंकर सिंह, शिक्षक संघ के नेता सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, जय प्रकाश सिंह, कवि दशरथ प्रसाद महतो, शिक्षक पीयूष कुमार झा, प्रो. मनोरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन भाषण में पेंशनर समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सिंह ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सबों के लिए जरूरी है। पालिथिन का प्रयोग बंद होना चाहिए। वृक्ष की कटाई बंद होनी चाहिए। डा. संतोष कुमार ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाना लगाना चाहिए। पेंशनर समाज के सचिव गणेश शंकर सिंह ने पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली हानि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साइंस फोर सोसाइटी के एकेडमिक को-आर्डिनेटर प्रो. मनोरंजन कुमार ने तुलसी, नीम, पीपल, बेल के औषधीय गुणों के बारे में बताया। कवि दशरथ प्रसाद महतो ने पर्यावरण बचाने पर एक कविता पाठ किया। कविता के माध्यम से उन्होंने बताया कि नदी सूख रही है, तालाब सूख रहे हैं, पानी धरती के अंदर धीरे-धीरे घटता जा रहा है, पर्यावरण को अगर संरक्षित नहीं किया जाएगा तो आदमी पानी के बिना मर जाएगा। कवि भोला प्रसाद एवं कवि राही ने भी अपनी कविता के माध्यम से पर्यावरण बचाने की प्रेरणा दी। शिक्षक पीयूष कुमार झा ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए बच्चों से प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाने और उस पेड़ की रखवाली करने को कहा। सोसाइटी के अध्यक्ष अरविद कुमार भारती ने सभी आगत अतिथियों के बीच एक-एक पेड़ का वितरण किया।