मारपीट में मंदिर के पुजारी समेत तीन घायल

संसू, कुदरा: कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों के बीच मारपीट में एक मंदिर के दिव्यांग पुजारी समेत तीन लोग घायल हो गए, जिनका कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। घायलों में राजेश कुमार, दीपक कुमार और सोनू कुमार शामिल बताए गए हैं जो कुदरा थाना के भैसवला गांव के निवासी बताए जाते हैं। इनमें राजेश कुमार गांव के काली मंदिर का पुजारी बताया गया है। मारपीट के बाद घायलों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रूप से घायल दिव्यांग राजेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


कसेर गांव से चोरी हुआ ट्रैक्टर बक्सर से बरामद
संवाद सूत्र, भगवानपुर:
स्थानीय थाना क्षेत्र के कसेर गांव के देउरा की पहाड़ी से खड़े ट्रैक्टर और ट्राली को बीते 27 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने दिन के उजाले में चुरा लिया था। ट्रैक्टर कसेर गांव निवासी किसान जसपाल सिंह का बताया जाता है। किसान के द्वारा अपने ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना भगवानपुर थाने में दी गई थी। उसी समय से भगवानपुर थाना की पुलिस चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद करने के लिए काफी प्रयासरत थी। बीते दिन पुलिस को पता चला कि ट्रैक्टर बक्सर जिले के नवानगर थाने के बैजनाथपुर में किसी ईंट भट्ठा पर चल रहा है। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि शनिवार की रात भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद अनुसंधानकर्ता सुनील प्रसाद पुलिस बल के साथ बक्सर के लिए रवाना हो गए व रात्रि में बक्सर पहुंच कर उक्त ट्रैक्टर को ट्राली के साथ ईंट भट्ठा पर से बरामद कर लिया। ट्रैक्टर के साथ एक व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर व ट्राली को बरामद कर लिया गया है। ट्रैक्टर चोरी में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं इसकी जांच चल रही है।

अन्य समाचार