संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया): फारबिसगंज पुलिस द्वारा शहर के बागीचा चौक सहित विभिन्न चौक चौराहो पर गहन वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिग अभियान के दौरान पुलिस ने जब एक नई बाइक को रोक कर उसके डिक्की का जांच करने लगी तो बाइक चालक बाइक छोड़ कर मौके से फरार होगया। पुलिस ने हीरो स्प्लेंडर बाइक संख्या बीआर 38 एबी 2141 के डिक्की से 180 एमएल का अंग्रेजी विदेशी शराब ट्रेटरा पैक 30 पीस बरामद किया व उक्तबाइक को भी जब्त कर लिया। इधर चलाये गये वाहन चेकिग अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक के डिक्की की जांच करने के अलावा बाइक के डिक्की, कागजात व हेलमेट, जूता, डीएल, प्रदूषण जांच के पेपर, इंश्योरेंस पेपर सहित अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की। जांच के क्रम में डीएल व हेलमेट व अन्य आवश्यक कागजात नहीं रहने पर व बाईक पर तीन लोडिग कर चलने वाले बाईक चालको के बाईक को जब्त कर थाना परिसर में लगाया। जहां निर्धारित जुर्माना की राशि अदा कर चालान कटाने वाले बाईक चालको के बाईक को मुक्त किया। वाहन चेकिग अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 09 हजार रुपया का चालान काटा। पुलिस के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहो पर गहन वाहन चेकिग अभियान चलाने के बाद बिना हेलमेट, जूता डीएल सहित अन्य आवश्यक नहीं रहने के बाद भी बाईक चलाने वाले लोगो के बीच हड़कंप मच गया। वाहन चेकिग अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु कर रहे थे जबकि वाहन चेकिग अभियान में प्रशिक्षु पीएसआई अमर कुमार, अजय कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
शिक्षक समय से स्कूल आए, बच्चों में होगा बौद्धिक विकास यह भी पढ़ें