संवाद सहयोगी, लखीसराय : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुकों को आवास की स्वीकृति मिलने के बाद राशि भुगतान कर दी गई है। बावजूद उनके द्वारा अबतक आवास निर्माण नहीं कराया गया है। उन सबों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है। जिले के 2,093 आवास लाभुकों को चिह्नित किया गया है। उनके विरुद्ध नीलामपत्र वाद दायर किया जाएगा। इन सभी लाभुकों को वर्ष 2021 से पूर्व आवास योजना का लाभ दिया गया था। राशि भुगतान के बाद इनके द्वारा आजतक आवास निर्माण नहीं कराया गया है। डीआरडीए निदेशक राकेश रंजन ने बताया कि पूर्व में जिन लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया गया था। उनके आवास की जांच के बाद यह सामने आया कि 2,093 लाभुकों ने राशि लेकर भी आवास निर्माण नहीं कराया। इन लाभुकों को पूर्व में भी लाल और उजला नोटिस भेजकर आवास निर्माण कराने को कहा गया।लेकिन, किसी ने आदेश का अनुपालन नहीं किया। सरकारी प्रावधान के अनुसार किसी भी लाभुक को 90 दिनों के अंदर आवास निर्माण पूरा करना अनिवार्य है। इन लाभुकों ने 12 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आवास निर्माण नहीं कराया है। इन सभी लाभुकों के विरुद्ध जल्द ही नीलाम वाद दायर किया जाएगा। -----
प्रखंडवार आवास योजना के लाभुक जिनपर होगी कार्रवाई
बड़हिया प्रखंड - 241 लाभुक लखीसराय प्रखंड - 223 लाभुक हलसी प्रखंड - 340 लाभुक रामगढ चौक प्रखंड - 237 लाभुक चानन प्रखंड - 310 लाभुक पिपरिया प्रखंड - 225 लाभुक सूर्यगढ़ा प्रखंड - 517 लाभुक कुल लाभुक - 2,093