संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : हावड़ा-पटना मेन रेल लाइन के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर 34 घंटे तक रेल चक्का महाजाम को लेकर आरपीएफ किऊल के निरीक्षक प्रभारी अरविद कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर रेल थाना किऊल में केस दर्ज किया गया है। इसमें दो दर्जन लोगों को नामजद एवं एक हजार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। दर्ज केस में बड़हिया वार्ड नंबर 12 के मनोरंजन सिंह, वार्ड नंबर 11 के अंजनी सिंह, वार्ड नंबर 12 के राहुल सिंह, वार्ड नंबर छह के राजेश कुमार, वार्ड नंबर तीन के मनोज ठाकुर, वार्ड नंबर पांच के संजीव कुमार, वार्ड नंबर एक के संजय कुमार, वार्ड नंबर सात के सुजीत कुमार, वार्ड नंबर 11 के गौतम सिंह, राजीव कुमार, वार्ड नंबर सात के महेश्वरी सिंह, रामसेन टोला के शिवदानी सिंह, वार्ड नंबर एक के छोटे सिंह, सायरबीघा रामस्वारथ सिंह, गंगासराय के रंजन कुमार, वार्ड नंबर छह के राजेश कुमार, गढ़टोला के गंगा प्रसाद दास, वार्ड नंबर 10 के जागेश्वर साव, वार्ड नंबर छह के प्रेमशंकर सिंह, वार्ड नंबर सात के सुधीर कुमार सिंह, वार्ड नंबर 13 के चंदन कुमार, पचमहला के अमन कुमार पांडेय, वार्ड नंबर 11 के गोपाल सिंह एवं वार्ड नंबर चार के संजीव कुमार के अलावा एक हजार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। वीडियो एवं फोटो के आधार पर पहचान कर अन्य लोगों को भी नामजद करने की बात कही गई है। दर्ज केस में निरीक्षक प्रभारी अरविद सिंह ने कहा है कि मनोरंजन सिंह के नेतृत्व में उक्त सभी लोग गत रविवार को बड़हिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर सुबह सात बजे से शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक 10 बजे लगभग उग्र होकर अप लाइन से थ्रू जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को हंगामा कर वैक्यूम कराकर रोक दिया। मुख्य द्वार के आगे एक नंबर प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर सभी बैठकर ट्रेन का परिचालन बाधित कर दिया तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर प्रदर्शन करने लगे। इस बीच रेल पदाधिकारियों एवं जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने आंदोलनकारी को काफी समझाने का कार्य किया गया लेकिन वे लोग बड़हिया में आठ जोड़ी ट्रेन के ठहराव की मांग पर अड़े रहे। रेल चक्का जाम दूसरे दिन सोमवार को भी प्रदर्शनकारी ने जारी रखा। इस बीच रेल संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बीच कई बार वार्ता हुई लेकिन जाम नहीं हटाया गया। सोमवार की शाम को जिलाधिकारी लखीसराय एवं एडीआरएम दानापुर के लिखित आश्वासन पर रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने जाम समाप्त किया।
पीएनबी की खाताओं में ठगी की राशि मंगाए जाने के मामले की जांच शुरू यह भी पढ़ें