वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, इलाज के दौरान मौत

रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट चौक के समीप की घटना। घायल व्यक्ति की काफी देर बाद हो पाया है पहचान। संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज थाना क्षेत्र के परसाहाट चौक के समीप रेशमलाल चौक जाने वाली सड़क में मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेफरल अस्पताल रानीगंज से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां मौके पर तैनात चिकित्सक अरविद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल अररिया पहुंचते ही घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। रानीगंज पुलिस बुधवार को सदर अस्पताल अररिया पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को सुरक्षित रख दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया बरबन्ना वार्ड संख्या दो निवासी बहादुर ऋषिदेव का 35 वर्षीय पुत्र अर्जुन ऋषिदेव मंगलवार को करीब तीन बजे घर से कहकर निकला था कि मुर्गा का मीट लाने जा रहे हैं। लेकिन देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो चिता होने लगी इसी बीच लोगों ने बताया कि उनका दुर्घटना में मौत हो गया है और सदर अस्पताल अररिया में है तो पत्नी सहित अन्य लोग अररिया गए। बताया जाता है कि मृतक को दो पत्नी में दस बच्चे हैं।


अन्य समाचार