संवाद सूत्र, शंकरपुर (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन कर आशा को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में कोरोना टीकाकरण को शत प्रतिशत सफल बनाने व एनीमिया को ले लोगों को जागरूक करने पर चर्चा की गई।
शिविर को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक सह बीएचएम डा. प्रमोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में सर्वेक्षण कर एनीमिया पीड़ित बच्चों की सूची तैयार करें। एनीमिया के रोगी का पहचान कर उसकी जानकारी स्वास्थ्य केंद्र में दें। साथ ही रोगियों को अविलंब स्वास्थ्य केंद्र आकर इलाज कराने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि हरी पत्तेदार सब्जी, अंकुरित दाल, चना, खजूर, मछली, मुर्गा, अंडा सहित अन्य पोषण युक्त खाद्य पदार्थ सेवन करने से एनीमिया बीमारी जल्द ठीक होती है। इसके अलावे कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए पैरों में जूता-चप्पल पहनने, मलेरिया से बचाव के लिए रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने सहित अन्य बातों के बारे में आशा कार्यकर्ताओं को जानकारी देकर लोगों तक जानकारी पहुंचाने को कहा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं का पूरा ध्यान रखने का आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया। मौके पर बीसीएम राजीव कुमार, आशा कार्यकर्ता वीणा, पूनम, दीपा, नीलम, मीना, जुलेखा, रीता, यशोदा, रिकू सहित अन्य मौजूद थे।