सड़क हादसों में तीन घायल, एक रेफर
संसू, पलासी(अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र में बीते शुक्रवार की शाम सड़क हादसों में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में बरहट गांव की बीबी अफसरी खातुन, पोठिया गांव के अरूण कुमार तथा ककोड़वा गांव की बीबी सुमैय्या शामिल हैं। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अरुण कुमार को बेहतर उपचार के लिए अररिया रेफर किये जाने की बात कही है। मारपीट में तीन महिलाओं सहित चार जख्मी
संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना क्षेत्र के अलग - गांवों में बीते चौबीस घंटे के भीतर आपसी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिलाओं सहित चार व्यक्ति जख्मी हो गये। जख्मियों में बधुआ टोली गांव की आभा देवी, महेन्द्रपुर गांव के संतोष कुमार मंडल, अनिता देवी व बुलो देवी शामिल हैं। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद फिलहाल खतरे से बाहर बताया है। जहरीला पदार्थ खाने से महिला बेहोश, रेफर
संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना क्षेत्र के मोहनियां गांव में शुक्रवार की शाम को आपसी कलह को लेकर एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा ली। जिससे वह बेहोश हो गयी। बेहोशी की हालत में स्वजनों ने सानियां को उपचार के लिए पी एच सी पलासी में भर्ती कराया गया। इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जहांगीर आलम ने बताया कि इलाज के दौरान पीड़िता की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया गया है।