संवाद सूत्र, सहरसा: जिले के बैजनाथपुर एसबीआई बैंक से सोना चोरी के मामले में सहरसा पुलिस नेपाल के सीमावर्ती इलाका चंपारण में छापेमारी कर रही है। पिछले दो दिनों से पुलिस गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपित उमेश मल्लिक के निशानदेही पर ही पड़ोसी देश नेपाल के सीमाई क्षेत्र मोतिहारी सहित अन्य जगहों पर पुलिस अपनी दबिश बढा दी है। सवा करेाड़ रूपये से अधिक सोना की हुई चोरी के मामले में पुलिस सोना की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एसपी लिपि सिंह द्वारा गठित एसआईटी टीम पूरी तरह दिन रात छापेमारी कर इस घटना के पर्दाफाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि 10 मई 22 को ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर में शाखा प्रबंधक ललित कुमार सिंहा ने आउट सोर्सिंग के सफाईकर्मी उमेश मल्लिक के विरूद्ध करीब पौने तीन किलो सोना चोरी का मामला दर्ज कराया था। इस पूरे प्रकरण में शाखा प्रबंधक पर भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई में पहले ही कैशियर प्रत्युष कुमार एवं एकाउंटेंट अशोक उरांव को निलंबित कर दिया है।
-------------------------
चल रही विभागीय जांच
एसबीआई बैजनाथपुर शाखा से सोना चोरी के मामले में एक तो पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। चोरी गए सोना की बरामदगी एवं चोरी की घटना में किन- किन बैंककर्मियों की संलिप्तता है। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में कई बैंककर्मियों को भी संदेह के घेरे में रखकर जांच कर रही है।