घटिया सड़क निर्माण कार्य पर एसडीएम ने लगाई रोक



संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : अनुमंडल मुख्यालय स्थित गुदरी चौक से पकड़िया तालाब तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कराएं जा रहे सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय लोग भड़क उठे। सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने की शिकायत लोगों ने एसडीएम से की। एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने उदाकिशुनगंज के बीडीओ प्रभात केसरी को स्थलीय जांच करने का निर्देश दिया। वरीय अधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ने स्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की। जांच के दौरान बीडीओ ने लोगों की शिकायत को सही पाया। मौके पर से ही बीडीओ ने पूरे मामले से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। बीडीओ ने विभागीय अधिकारी से बात कर काम बंद किए जाने को कहा। जानकारी के अनुसार उक्त सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। बताया गया कि सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कई दिनों से किया जा रहा था। पहले एक दो बार लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर काम कर रहे मुंशी व अन्य से आपत्ति जताई थी। यद्यपि काम करा रहे कर्मचारी ने लोगों की बात को अनसुनी कर दिया। उसके बाद शुक्रवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा। कार्य स्थल पर ही लोग हंगामा करने लगे। फिर अधिकारी को जानकारी दी गई। जहां अधिकारी पहुंचे और काम को बंद करा दिया। जानकारी के अनुसार 2.10 किलोमीटर लंबी सड़क के बीच एक सौ मीटर तक पीसीसी ढलाई कार्य होना है। पीससी कार्य में ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। घटिया क्वालिटी के सामग्री प्रयोग करने से सड़क कम ही दिन में जर्जर होता। वहीं लोगों का कहना है कि प्राक्लन के विरूद्ध काम किया जा रहा है। जबकि उक्त योजना के निर्माण के लिए दो करोड़ छह लाख 46 हजार तीन सौ 55 रुपये का प्राक्लन होना बताया गया है। संवेदक चंद्रिका प्रसाद साह के द्वारा घटिया सड़क निर्माण कार्य करना ग्रामीणों के साथ बेमानी साबित हो रहा था। इसको विरोध लोगों ने किया है। ग्रामीणो का कहना है कि जिस तरह संवेदक विभागीय कर्मीयों से मिलीभगत कर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

अन्य समाचार