संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : चानन प्रखंड क्षेत्र का मननपुर बाजार इन दिनों अतिक्रमण और जाम से जूझ रहा है। इसमें प्रशासनिक लापरवाही से कहीं अधिक दुकानदारों की मनमानी भी चरम पर है। पहले मननपुर बाजार में अक्सर शाम में जाम लगता था और लोग इसमें फंसकर परेशान होते थे। अब तो पूरे दिन एक जैसी स्थिति बनी रहती है। राहगीर एवं बाजार आने वाले लोग रोज घंटों सड़क जाम में फंसा रहता है। इस कारण खासकर स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। लग्न को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश लोग कपड़ा और आभूषण की खरीदारी मननपुर बाजार में आकर करते हैं। दुकान के आगे सड़क पर ही वाहन लगाकर लोग खरीदारी करते हैं। बाजार के दुकानदार पहले ही अपनी दुकानें आगे बढ़ाकर लगा रखी है। फिर बाइक, साइकिल एवं अन्य वाहन खड़ा कर देने से सड़क सकरी हो जाती है। खासकर गांधी चौक का हाल सबसे बुरा है। सकरी सड़क, खरीदारों की भीड़ और वाहनों के पड़ाव के साथ लोडिग और अनलोडिग वाले वाहनों के कारण लोगों को रोज फजीहत झेलनी पड़ रही है। यही हाल रामपुर रोड, हाई स्कूल रोड, स्टेशन रोड का भी है। इस मार्ग से भी राहगीरों का चलना मुश्किल हो जाता है। बीडीओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मननपुर बाजार के विभिन्न रोड एवं गांधी चौक को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाएगा। इससे पहले सभी को चिह्नित किया जाएगा।