संसू, महिषी (सहरसा) : लगातार बढ़ रही महंगाई ने एक तरफ आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ रखा है तो दूसरी तरफ इसका असर अब विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मध्याह्न भोजन पर भी दिखने लगा है। नतीजतन बच्चों की थाली में पौष्टिक आहार नहीं दिख रहा है।
बढ़ती महंगाई के कारण मध्याह्न भोजन में मीनू का पालन नहीं हो पा रहा है। बच्चों को न अंडा मिल रहा है और न ही फल। राज्य सरकार के द्वारा चावल आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा कक्षा एक से पांच तक बच्चों के लिए 4.97 रुपये एवं कक्षा छह से आठ तक लिए 7.45 रुपये दाल, सब्जी, तेल, मसाला के लिए निर्धारित है। वहीं सप्ताह में दो दिन फल और एक दिन अंडा के लिए पांच रुपया प्रति बच्चा दिया जाता है। स्थिति यह है कि कहीं भी हरी सब्जी, अंडा और फल नहीं दिख रहा है। रसोई गैस के निरंतर बढ़ रहे दाम के कारण विद्यालय के रसोई घरों में गैस की जगह जलावन पर खाना बनाया जाने लगा है।
बच्चों के मध्याह्न भोजन पर दिख रहा महंगाई का असर यह भी पढ़ें
------------------------
मध्याह्न भोजन का मीनू :-
सोमवार -चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी
मंगलवार - जीरा चावल, सोयाबीन आलू की सब्जी
बुधवार - खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा, केला/मौसमी फल
गुरूवार - चावल, मिश्रित दाल, सब्जी
शुक्रवार - पुलाव, काबूली चना/ लाल चना का छोला, हरा सलाद, एक उबला अंडा / मौसमी फल
शनिवार - खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा, केला/मौसमी फल
रविवार (उर्दू विद्यालय)-पुलाव ,काबूली चना/लाल चना का छोला, हरा सब्जी, अंडा
------------------------
सरकार द्वारा सामग्री की तय दर :-
दाल -80 रु/ कि.
सब्जी -20 रु./ कि.
तेल -180 रु./ कि.
मसाला और नमक - एक से पांच तक 47 पैसा एवं छह से आठ तक के लिए 70 पैसा प्रति छात्र
जलावन - 11 रु./ कि.
-----------------
विद्यालय को मिलने वाले 19 लीटर वाले रसोई गैस की कीमत में आयी वृद्धि -
वर्ष 2018 मई माह में - 1334.50
वर्ष 2019 मई माह में- 1507.50
वर्ष 2020 मई माह में- 1586
वर्ष 2021 मई माह में- 1815
वर्ष 2022 मई माह में-2505
------------------------
सब्जी की कीमत प्रति किलो दो वर्ष पूर्व और अब
सब्जी दो वर्ष पूर्व अब
आलु छह से आठ रुपये- 15
परवल आठ से दस रुपये - 30
प्याज 12 से 15 रुपये - 30
भिडी पांच से छह रुपये- 20
कद्दू चार से छह रुपये - पीस 20
खीरा सात से दस रुपये - 15
अंडा छह रुपये प्रति पीस - 10
------------------------
मौसमी फल
फल पहले अब
केला 20 रु दर्जन 60 रु
सेब 80 से 100 / कि. 210 रु
नारंगी 60 से 80 /कि. 150रु
------------------------
सामग्री की कीमत -
सामग्री पहले अब
तेल 180 180
दाल अरहर 80 120
दाल चना 55-60 80
नमक 8-10 20