संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : बीएन मंडल विवि अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा और साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 13 व 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंगलवार को प्रधानाचार्य डा. केपी यादव ने बीएनएमयू के उप कुलसचिव (अकादमिक) डा. सुधांशु शेखर और महाविद्यालय में मैथिली विभाग के अध्यक्ष डा. उपेंद्र प्रसाद यादव के साथ तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानाचार्य ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता संग्राम : मैथिली साहित्य-संस्कृति ओ दर्शन विषयक संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। महाविद्यालय परिवार इस आयोजन को सभी ²ष्टियों से सफल व यादगार बनाने को तत्पर है। उन्होंने बताया संगोष्ठी की संपूर्ण रूपरेखा तय कर ली गई है और सभी संबंधित व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र हस्तगत कराया जा रहा है। कार्यक्रमानुसार सिर्फ चयनित विद्वानों को आलेख पाठ का मौका मिलेगा। जबकि विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग और विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत मैथिली विषय के शिक्षक व शोधार्थी चर्चा में भाग ले सकेंगे। डा. शेखर ने बताया कि कुलपति डा. आरकेपी रमण ने उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। मैथिली परामर्श मंडल के संयोजक अशोक कुमार झा अविचल को विषय प्रवर्तन करने और साहित्यकार ललितेश मिश्र को बीज वक्तव्य रखने की जिम्मेदारी दी गई है। समारोह की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा. वीणा ठाकुर और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डा. केपी यादव करेंगे। अतिथियों का स्वागत साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली के उपसचिव एन सुरेश बाबू और संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुधांशु शेखर को करेंगे। सेमिनार में उद्घाटन सत्र के अतिरिक्त चार तकनीकी सत्रों में कुल 14 आलेखों की प्रस्तुति होगी।