संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर बेला के खेल मैदान में सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक द्वारा निर्माण सामग्री रख दी गई है। इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। दैनिक खेल भी प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अभिभावकों में भी आक्रोश व्याप्त है। विद्यालय परिसर में निर्माण सामग्री लाने के दौरान विद्यालय का पहुंच पथ भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इतना ही नहीं निर्माण सामग्री का डस्ट उड़ने से मध्य विद्यालय रामनगर व उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर बेला में बच्चों की उपस्थिति नगण्य हो गई है। इस संबंध में ग्रामीण ललन किशोर चौधरी के नेतृत्व दर्जनों बच्चों के अभिभावकों ने विद्यालय प्रधान से मिलकर स्कूल परिसर से अविलंब निर्माण सामग्री हटवाने की मांग की गई है।
बताते चलें कि टिकुलिया-रामनगर जाने वाली सड़क समेत अन्य सड़क के चौड़ीकरण व उचीकरण कार्य कराए जाने को लेकर संवेदक द्वारा पूरे स्कूल परिसर में ईंट रखा गया है। जहां ट्रक व जेसीबी के आवागमन व मटेरिएल अनलोड करने के दौरान धूलकण उड़ने से जहां बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। वहीं स्वास्थ पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गंदगी के कारण मध्याह्न भोजन बनाने में भी दिक्कत हो रही है। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य प्रिसिपल सरदार ने बताया कि विरोध करने के बावजूद संवेदक द्वारा दबंगई दिखाते हुए जबरन विद्यालय परिसर में मटेरियल रखा दिया गया है। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में ऐसे समान रखना अवैध है। आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कराकर संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार संजीव ने कहा कि ऐसे मामले में कार्रवाई का प्रावधान है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीएम से बात कर संवेदक के विरूद्ध कार्रवाई कराई जाएगी।