चौसा बस स्टैंड व थाना चौक पर नहीं है एक भी सार्वजनिक शौचालय



संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा) : सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन चौसा में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इस स्थिति में व्यापारियों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व जिला परिषद सीमा गुप्ता द्वारा बस स्टैंड पर पूर्व में सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था जो काफी समय हो जाने के कारण खंडहर में तब्दील हो गया है। सार्वजनिक शौचालय की मांग को लेकर स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने वरीय अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया। बावजूद सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका। यहीं नहीं बस स्टैंड पर चापाकल भी नहीं है। इस कारण राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय समाजसेवी तूफानी पासवान, घनानंद राम, मु. लुकमान, वरुण यादव, अखिलेश मेहता आदि ने बताया कि बस स्टैंड प्रशासनिक शौचालय की मांग काफी समय से की जा रही है। लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है। जबकि चौसा बस स्टैंड पर बस पकड़ने के लिए भागलपुर, मधेपुरा, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया सहित कई जिले जाने के लिए राहगीर आते हैं।

अन्य समाचार