संवादसूत्र, नयानगर(मधेपुरा)। अब खाड़ा व बराही पंचायतों में सफाई व्यवस्था नियमित हो सकेगी। वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट के तहत दोनों पंचायत को चयनित किया गया है। इसके लिए पंचायत में भूमि का सर्वेक्षण कर पूजन किया गया।
बीडीओ प्रभात केसरी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार, पीआरएस प्रमोद कुमार यादव व खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर व सरकारी अमीन के साथ स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अब इन दोनों पंचायतों के प्रत्येक वार्ड से सफाई कर्मी रिक्शा से कचरा का संग्रह कर इस डंपिग स्थल पर नष्ट करेंगे। वहीं इससे पूर्व डंपिग स्थल का भूमि पूजन बीडीओ प्रभात केसरी व प्रखण्ड स्वच्छता समन्वयक सुनील कुमार व अन्य कई जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा जमीन मापी के पश्चयात भूमि पूजन किया गया। बीडीओ व मुखिया ने इस अवसर पर बताया कि गंदगी से अब लोगों को बहुत हद तक निजात मिल जाएगी। लोगों को स्वयं भी स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। वहीं इन दोनों पंचायतों में कचरा निस्तारण केंद्र बनने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। खाड़ा के पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, वार्ड सदस्य रणजीत झा, सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह ,भाजपा नेता कुमार राजेश रंजन सोना सहित कई ग्रामीणों का कहना था कि इस कार्य से गाँव के साथ साथ पूरा पंचायत स्वच्छ रहेगा। पहले गांव के लोगों द्वारा यत्र- तंत्र कूड़ा- कचरा फेंक देने से काफी परेशानी होती थी। मुखिया ध्रुव ने भी सभी लोगों से बेवजह इधर उधर सड़कों पर कूड़ा नहीं फेंकने की अपील की है। मौके पर स्वच्छता ग्राही मंटू कुमार, पीआरएस प्रमोद, अवधेश, मन्नू, चंदन झा, संजीव, आकाश, देवन प्रसाद सिंह, शिवेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण व प्रतिनिधि मौजूद थे।