एचएम व शिक्षिका विवाद की जांच के लिए बभनगामा आदर्श उमावि पहुंचे बीईओ

संवाद सूत्र, बिहारीगंज (मधेपुरा) : शिक्षा का मंदिर हुआ शर्मसार, प्रधानाध्यापक व शिक्षिका आपस में भिड़े की खबर प्रमुखता से प्रकाशन होने के बाद शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बभनगामा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बीईओ ने विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों और छात्र- छात्राओं से बारी- बारी से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में प्रभारी एचएम प्रदीप कुमार सिंह व शिक्षिका स्नेहलता के बीच बीते सोमवार मामूली विवाद को लेकर जो घटना घटित हुई है। वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना को लेकर सभी शिक्षक हल्ला होने के बाद जानकारी होने की बाते बता रहे हैं। वहीं पीड़ित शिक्षिका न्याय की मांग पर डटी हुई है। विद्यालय में एचएम अनुपस्थित रहने के कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका है। उसे अपनी बातें रखने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। उनका पक्ष मिलने के बाद जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। बताते चले कि बीतें सोमवार को प्रभारी एचएम और महिला शिक्षिका में मामूली विवाद को लेकर जूता-चप्पल उठाने व दोनों पक्षों द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर आरोप लगाया गया था। जो अनुशासनहीनता का परिचय दिया गया था। इस तरह की घटना शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करनें वाली थी। उक्त विद्यालय के प्रभारी एचएम प्रदीप कुमार सिंह और शिक्षिका के बीच हुए विवाद को लेकर शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी गंभीर है। सवाल उठता है कि इस मामूली विवाद में दोषी कौन हैं, यह तो जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद हीं चल सकेगा। बीईओ का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

अन्य समाचार