मननपुर में गर्मी बढ़ते ही शीतल पेय पदार्थ की बढ़ी मांग

संवाद सूत्र, चानन (लखीसराय) : गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों के गले तर करने के लिए शीतल पेय पदार्थों की दुकानें सज गई हैं। मननपुर बाजार के दुर्गा स्थान रोड, इटौन रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, रामपुर रोड, हाई स्कूल रोड सहित प्रमुख चौराहों पर चने के सत्तू का शरबत, बेल शरबत, दही लस्सी, गन्ने का रस, संतरा, अनार, आम जैसे फल का जूस सहित तरह-तरह पेय पदार्थ वाली दुकानें सज गई हैं। वहां हर समय शीतल पेय पदार्थ पीने के लिए लोगों की भीड़ जुटी दिखाई देती है। डा. बृजेन्द्र कुमार ने बताया कि प्राकृतिक शीतल पेय पदार्थ पीने से लोगों के शरीर में पानी का लेवल सही रहेगा तथा स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक रहेगा। इससे लोगों के शरीर में विटामिन सी एवं क्लोरीन की मात्रा में वृद्धि होगी। शुरुआत में ही गर्मी अपना रूप दिखाने लगा है। धूप व उमस भरी गर्मी के थपेड़ों से बचने के लिए राहगीर भले ही सिर एवं चेहरा ढकने के लिए दुपट्टा, गमछा, छाता आदि का प्रयोग करने लगे हैं। हालत यह है थोड़ी दूरी का सफर तय करने के बाद ही गला सूखने लगता है। इसे तर करने के लिए अधिकांश लोग शीतल पेय पदार्थ दुकानों की ओर बढ़ जाते हैं। गर्मी बढ़ने एवं लोगों के प्यास बुझाने और शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शीतल पेय पदार्थ काफी लाभदायक है। मननपुर बाजार की विभिन्न सड़कों पर जगह-जगह दुकान व ठेला सज चुके हैं। चना सत्तू का शरबत, बेल व गन्ना जूस, नींबू-पानी आदि की दुकान व ठेला पर इन दिनों लोगों की भीड़ जुट रही है। आम लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी गन्ना का जूस पीने के लिए ठेले के खड़े होकर अपने गला को तर करते देखे जाते हैं। पिछले वर्ष 10 रुपये प्रति बड़े गिलास मिलने वाला गन्ना का जूस इस बार 10 रुपये में छोटे प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास में मिल रहा है। मननपुर बाजार के दुर्गा मंदिर के समीप में गन्ने का जूस बेचने वाले दुकानदार ने बताया 10 रुपये प्रति गिलास की दर से बिक्री हो रही है। गन्ना का रस पीने वाले राहगीरों ने बताया कि गर्मी के इस मौसम गन्ना जूस न केवल गला तर करता है बल्कि पेट भी साफ रखता है। वहीं गन्ने के रस में पुदीना की पत्ती, नींबू का रस मिलाकर पीने से पेट खराबी की शिकायतें भी कम हो जाती है। अभी तो यह शुरुआत है जैसे-जैसे मौसम और गर्म होगा वैसे-वैसे शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में और तेजी आएगी।


अन्य समाचार