शांतिपूर्ण व भाईचारे के माहौल में मनेगा ईद



संवाद सूत्र, मधेपुरा : जिले में चांद के दीदार होने के बाद तीन मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। ईद को शांतिपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए जिले में 160 संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है। एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी समेत चार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। संवेदनशील जगहों में 77 सदर व शेष उदकिशुनगंज अनुमंडल में आता है। दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व डीएसपी को अनुमंडल का प्रभार दिया गया है, जबकि डीडीसी नितिन कुमार सिंह व मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को जिला का प्रभारी बनाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने का निर्देश जिलादेश में थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे इंटरनेट मीडिया पर पूरी नजर रखें। असामाजिक तत्व किसी प्रकार की अफवाह न फैला सकें। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है। नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किसी अप्रिय घटना समेत अन्य जानकारी के लिए जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय के आपदा प्रबंधन आफिस को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहां 24 घंटे के लिए पुलिस व दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की सूचना नियंत्रण कक्ष के नंबर 06476-222220 पर दे सकते हैं। इसी तरह उदाकिशुनगंज में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 06479-220005 है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी तरह की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को दें। ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सकें। पुरैनी : शुक्रवार को अलविदा की नमाज खत्म होने व सोमवार को चांद का दीदार होते ही प्रखंड क्षेत्र में ईद की खुशी है। पवित्र माह-ए-रमजान के ईद-उल-फितर को लेकर मुस्लिम भाइयों सहित खासकर बच्चों में खासा उत्साह है। सोमवार को बाजारों में काफी चहल-पहल थी।

अन्य समाचार