आंधी से मची तबाही, पेड़ गिरने से गर्भवती की हुई मौत

संवाद सूत्र, सहरसा : शुक्रवार की रात तेज हवा के साथ आयी आंधी ने तबाही मचा दी। जिले के विभिन्न प्रखंडों में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में लगी मक्का की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई पेड़ के उखड़ने से कई मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। फूस के घरों, यात्री शेड, बिजली के पोल को नुकसान पहुंचा है। जबकि आंधी के दौरान पेड़ की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।

---
मायके से लौट रही थी महिला, हुई मौत
----
आंधी तूफान के बीच ही अपने मायके से शादी समारोह से लौटकर पति के साथ बाइक से घर जा रही 24 वर्षीय गर्भवती युवती अमृता कुमारी पर पेड़ गिर गया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गयी। इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। शहर के खंतर चौक रामफल साह टोला के विशो पंडित की पत्नी अमृता कुमारी सुपौल से सहरसा ट्रेन से पहुंची थी। जिसे लाने के लिए उसके पति सहरसा कचहरी स्टेशन गए। आंधी तूफान में ही वे अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर अपने घर जा रहे थे कि पुलिस लाइन के पास ही एक बड़ा पेड़ गिर गया। संयोगवश पति व छोटी बच्ची को कुछ नहीं हुआ। जख्मी युवती को सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की सुबह में उसकी मौत हो गयी। ------------------------------ जगह- जगह गिरा पेड़ व विद्युत पोल
कोरोना की संभावित चौथी लहर से बचने के लिए सचेत रहना जरूरी यह भी पढ़ें
--- शहर में आंधी के दौरान जगह- जगह पेड़ जड़ समेत उखड़ गया। विद्युत पोल के गिरने से घंटों कई इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित रही। शहर के वायपास रोड में जगह-जगह कई पेड़ सडक पर गिरने से आवागमन भी प्रभावित हुआ। शहर के केंद्रीय विद्यालय रोड में पेड़ गिर गया। पेड़ के बीच सड़क पर ही गिरने से रास्ता अवरूद्ध हो गया। लेकिन सुबह होते होते लोगों ने पेड़ को काटकर अलग कर दिया। ------------------------------ घरों के उड़े छप्पर
--- आंधी के कारण शहर के कई हिस्सों में गरीबों के घर के छप्पर उड़ गए। शहर के नया बाजार महादलित टोला में महादलितों के घर क्षतिग्रस्त हो गए। शहर के गांधी पथ स्थित कई झोपडीनुमा दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर अलग हो गया। कई दुकानों के ऊपर से छप्पर गायब हो गया। बाजार में कई दुकानों का बोर्ड हवा में उड़कर दूसरी जगह जाकर गिरा। ------------------ रात भर बिजली रही बाधित आंधी तूफान के कारण रात भर बिजली बाधित रही। रात के दस बजे से ही बिजली की आखं मिचौली चलती रही। बिजली नहीं रहने से लोग परेशान रहे। जगह- जगह बिजली पोल उखड़ कर नीचे जमीन पर गिर पड़ा। बिजली नहीं रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी। --------------------- 30 किमी. की रफ्तार से आयी आंधी
--- 30 किमी. की रफ्तार से जिले में आंधी आयी थी। नौ मिलीलीटर बारिश रिकार्ड की गयी। शनिवार एवं रविवार को इसी तरह आंधी व बारिश के आने की संभावना रहेगी। सोमवार से मौसम में परिवर्तन दिखने लगेगा। पूर्व की ही तरह तेज गर्मी से लोगों को जूझना पडेगा। संतोष कुमार, मौसम वैज्ञानिक
----
आंधी में मकई फसल हुआ बर्बाद
---
नवहट्टा: आंधी में डरहार , बकुनियां , सत्तौर समेत अन्य इलाके में बाली लगा मक्का का पेड़ खेत में गिर गया। उपप्रमुख संगीता देवी ने फसल क्षति मुआवजे की मांग की है। तटबंध पर बिछाए बालू उड़ने से आसपास बसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
महिषी: तेज आंधी से मक्का की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कृषि समन्यवयकों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सिसौना ,झाड़ा ,मनोवर ,रकठी ,कुन्दह सहित अन्य गांव में व्यापक क्षति हुई है। आंधी में मक्का की फसल को करीब 40 प्रतिशत की क्षति का अनुमान है ।
सोनवर्षाराज: आंधी से मक्का के अलावा आम, लीची, कटहल को भी नुकसान पहुंचा है। कई लोगों के घर का छप्पर उड़ गया। काशनगर पंचायत स्थित सोनू सिंह के दरवाजे पर लगे कटहल का वृक्ष के टूट कर गिरने से घर के लोग बाल बाल बच गए।
बनमाईटहरी: बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम तेज हवा ने मक्का एवं आम को नुकसान पहुंचाया। सहुरिया, रसलपुर, जमालनगर, ईटहरी, सरबेला, महारस एवं घौरदौड़ पंचायत के विभिन्न गांव तरहा, ठढि़या, बहुअरबा, सुगमा, अम्माडीह, हथमंडल, मुरली, फकीराचक, खुरेशान, परसबन्नी, प्रियनगर, लालपुर, परसाहा, हराहरी, बनमा, लक्षि्मनियां, मनियां, बरपोखड़िया, भगवानपुर, काशिमपुर,कुसमी, पहलाम सहित अन्य गांव के किसानों की खेत में लगी मक्का फसल बर्बाद हुआ है।

अन्य समाचार