संवाद सहयोगी, लखीसराय : बुधवार को सीबीएसई 10 वीं बोर्ड टर्म दो की परीक्षा मुख्यालय के चार केंद्रों पर शुरू हुई। सभी केंद्रों पर पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। सीबीएसई द्वारा प्रतिनियुक्त परीक्षा प्रेक्षक और सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा ली गई। पहले दिन कुल 986 परीक्षार्थी शामिल हुए। अंग्रेजी विषय की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए। परीक्षार्थियों ने बताया कि पूछे गए सवाल आसान थे। खास बात यह रही कि बिहार बोर्ड की परीक्षा की तरह इन चारों परीक्षा केंद्रों पर न कोई शोरगुल था, न अभिभावकों की भीड़ थी। पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा ली गई। सीबीएसई के निर्देश का पालन करते हुए सभी परीक्षार्थी विद्यालय ड्रेस एवं पहचान पत्र के साथ मास्क पहने हुए और सैनिटाइजर लेकर समय पर पहुंचे। प्रवेश द्वार पर जांच के बाद सभी को अंदर प्रवेश कराया गया। कई परीक्षार्थी घड़ी पहनकर आए थे उन्हें खुलवा लिया गया। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए रियल टाइम ट्रैकिग सिस्टम तैयार किया है। केंद्र निदेशक ने प्रश्नपत्र खोलने, वितरण से लेकर परीक्षा की हर गतिविधि की वीडियो तैयार कर सीबीएसई बोर्ड को भेजा।
--
पहले दिन अंग्रेजी की हुई परीक्षा, 986 हुए शामिल
सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। केंद्रीय विद्यालय केंद्र पर केंद्र निदेशक सह प्रभारी प्राचार्य देवनाथ राम की निगरानी में परीक्षा हुई। इस केंद्र पर जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया के 80 और स्काई विजन पब्लिक स्कूल लखीसराय के 67 परीक्षार्थी शामिल हुए। डीएवी स्कूल केंद्र पर प्राचार्य सह केंद्र निदेशक डा. निरंजन कुमार की निगरानी में परीक्षा हुई। इस सेंटर पर गोविद भविष्य भारती सेवा सदन लखीसराय और नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय के कुल 374 में 363 परीक्षार्थी शामिल हुए। नाथ पब्लिक स्कूल लखीसराय सेंटर पर प्राचार्य विनीता सिन्हा की निगरानी में परीक्षा हुई। इस सेंटर पर बालिका विद्यापीठ लखीसराय के कुल 196 में 195 और केंद्रीय विद्यालय के सभी 45 परीक्षार्थी शामिल हुए। बालिका विद्यापीठ लखीसराय केंद्र पर प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में परीक्षा हुई। इस सेंटर पर डीएवी पब्लिक स्कूल के कुल 236 में से 233 परीक्षार्थी शामिल हुए।