फर्जी राजस्व लगान रसीद देकर 16 हजार रुपये की ठगी

संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): अंचल में फर्जी राजस्व रसीद देकर ठगी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिचौलिया ने एक किसान से 16 हजार रुपये लेकर गलत भू राजस्व लगान रसीद देकर ठगी कर ली। किसान ने थाना में आवेदन देकर ठगी का मामला दर्ज कराया है। यह मामला प्रखंड के बिशनपुर कोद्लाही पंचायत स्थित सुखासन गांव का है। ठगी के शिकार हुए सुखासन निवासी दिलीप प्रसाद सिंह को ठगे जाने की जानकारी तब चली जब वे जालसाज द्वारा दिए गए फर्जी भू राजस्व लगान रसीद के सत्यापन के लिए अंचल कार्यालय पहुंचे और राजस्व कचहरी पर बैठे राजस्व कर्मचारी दिनेश चौधरी को भू राजस्व लगान रसीद दिखाया। अंचलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने फर्जी भू राजस्व लगान रसीद में हल्का कर्मचारी का फर्जी हस्ताक्षर से ही इसे पकड़ लिया। फिर उन्होंने बिचौलिया द्वारा काटी गई लगान रसीद संख्या 379090 की जांच की तो पता चला कि अंचल कार्यालय से उक्त नम्बर की लगान रसीद निर्गत हुई ही नहीं है। बाद में ठगी के शिकार हुए व्यक्ति दिलीप प्रसाद सिंह ने लिखित आवेदन देकर गलत भू राजस्व लगान रसीद देने वाले बिचौलिया सुखासन गांव निवासी पर कुमारखंड थाना में केस दर्ज कराया है। दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि उसने पिता बलवीर सिंह एवं मुसाय सिंह के नाम से जमीन का रसीद कटाने राजस्व कचहरी पर गया था। जहां मुझे राजस्व कर्मचारी द्वारा 17 हजार रुपये की बात कही थी। दूसरे दिन आकर रसीद कटाने की बात कह कर लौट आया। दूसरे दिन कुमारखंड जाने के दौरान शैलेंद्र सिंह पिता विद्यानंद सिंह ने 16 हजार में रसीद कटा देने की बात कही। शैलेंद्र सिंह से बात होने पर उन्होंने 15,870 रुपये का रसीद दे दिया। पुन: जब अगला रसीद कटाने राजस्व कार्यालय पहुंचा तो राजस्व कर्मचारी ने इस रसीद को फर्जी बता दिया। फर्जी रसीद देने और रुपया वापस करने के लिए जब शैलेंद्र सिंह को कहा तो वह मारपीट करने लगा। इस संबंध में शैलेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्व कर्मचारी और बम यादव ने रसीद काटा है। सीओ शशि कुमार ने बताया कि सुखासन गांव निवासी दिलीप प्रसाद सिंह एक लगान रसीद लेकर आए थे रसीद का अवलोकन किया तो प्रथम ²ष्टया हल्का कर्मचारी का हस्ताक्षर पर ही संदेह हुआ। इसके बाद रैयत चला गया। थाना से रसीद सत्यापन के लिए आएगा तो अंचल नजारत में भंडार पंजी से सत्यापन किया जाएगा की रसीद संख्या 379090 निर्गत है या नहीं।


अन्य समाचार