जागरण संवाददाता, मधेपुरा : सदर अस्पताल के सभा भवन में मंगलवार को अस्पताल उपाधीक्षक डा. संतोष कुमार की अध्यक्षता में लक्ष्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिया गया किप्रसव कक्ष की गुणवत्ता में बेहतर सुधार लाकर ही मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। प्रसव कक्ष में ड्यूटी करने वाले सभी चिकित्सक, जीएनएम व एएनएम को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की जरूरत है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. संतोष कुमार ने बैठक में उपस्थित स्वस्थ्यकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आने वाली गर्भवतियों को प्रसव के दौरान होने वाली परेशानी को दूर करना सभी का काम है। इसके अलावे प्रसव कक्ष की गुणवत्ता में सुधार लाना भी सभी का काम है। सुधार लाकर ही मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा लक्ष्य कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाते रहने के कारण अस्पतालों में संस्थागत प्रसव में काफी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने प्रसव कक्ष के पंजी का संधारण सही तरीके करने की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रसूति कक्ष और मैटरनिटी आपरेशन थियेटर में गुणवत्ता सुधार का भी मूल्यांकन किया। प्रसव कक्ष की साफ-सफाई व स्वच्छता, जैविक कचरा निस्तारण, संक्रमण रोकथाम सहित अन्य बातों की जानकारी प्राप्त किया। मौके पर केयर इंडिया के डा. विकाश कुमार, अस्पताल प्रबंधक कुमार नवनीत चंद्रा के अलावा जीएनएम और स्वस्थ्यकर्मी मौजूद थे।