संवाद सूत्र, सिंहेश्वर(मधेपुरा) : बीएन मंडल विश्वविद्यालय के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 28 अप्रैल से शुरू हो रहे डिग्री पार्ट वन सत्र 2021 की परीक्षा को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 के पार्ट वन की परीक्षा के लिए फाइनल परीक्षा केंद्र की सूची जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय अंतर्गत तीनों जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें मधेपुरा में आठ, सहरसा में छह व सुपौल में पांच परीक्षा केंद्र पर डिग्री पार्ट वन की परीक्षा होगी। परीक्षा में भाग लेंगे 25 हजार परीक्षार्थी
परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश ने बताया कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में करीब 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल से पांच मई तक आनर्स के दोनों पत्रों की परीक्षा होगी। इसके बाद छह से 19 मई तक सब्सडियरी विषय व सामान्य कोर्स की परीक्षा होगी। आनर्स पत्रों के लिए होने वाली पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम के पांच बजे तक होगी। परीक्षा विषयों को कुल चार ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में इतिहास, दर्शनशास्त्र, एआइएच, एलएसडब्ल्यू और संगीत विषय को रखा गया है। ग्रुप बी में समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिदी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पर्शिशन और बंगाली विषय को शामिल किया गया है। जबकि ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, एंथ्रोपोलोजी विषय तथा ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतुविज्ञान, गणित भूगर्भशास्त्र, सांख्यिकी व वाणिज्य विषय को रखा गया है। कदाचार मुक्त होगी परीक्षा प्रतिबंधित सामग्री पर रहेगी सख्त मनाही
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त होगी। पहली पाली में ग्रुप ए और सी की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में ग्रुप बी और डी की परीक्षा होगी। आनर्स पेपर की परीक्षा 28 अप्रैल, 30 अप्रैल, दो मई और पांच मई को होगी। वहीं सब्सिडियरी पेपर की परीक्षा छह से 19 मई तक होगी। वहीं परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट वन परीक्षा के लिए यूएमआइएस के माध्यम से एडमिट कार्ड दिया जाएगा। छात्र-छात्राएं यूएमआइएस की बेवसाइट पर अपना आईडी और पासवर्ड देकर डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर केवल एडमिड कार्ड और कलम लेकर जा सकते हैं। अन्य कोई प्रतिबंधित सामग्री ले जाने पर सख्त मनाही होगी।