संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : प्रखंड क्षेत्र के कुरसंडी और सपरदह पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच बीडीओ व सीओ ने की। बीडीओ ने जहां कुरसंडी पंचायत में योजनाओं की जांच की। वहीं अंचलाधिकारी ने सपरदह पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच की। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधितों को फटकार लगाते हुए सुधार करने का निर्देश दिया। खासकर विद्यालय,आंगनबाड़ी एवं नल-जल योजना में काफी कमी देखी गई। कुरसंडी पंचायत में बीडीओ अरूण कुमार सिंह के विभिन्न योजनाओं की जांच के दौरान जहां भोला बाबू बासा में नल-जल योजना बंद पाई गई। वहीं उमवि बथनाहा एवं उत्क्रमित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रौता में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक नहीं देखी गई। साथ ही पंचायत क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं देखी गई। बीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के बाबत सख्त निर्देश दिए। बासुदेवपुर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया। साथ ही मनरेगा योजना से रौता स्थित पोखर में किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान पीआरएस राजेश कुमार को प्राक्कलन के अनुसार कार्य कराने का निर्देश दिए। इसके अलावे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स-समय आवास निर्माण कराने की बात कही। अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय ने सपरदह पंचायत में जांच के दौरान वार्ड नंबर एक में जहां नल-जल योजना में व्यापक रूप से अनियमितता देखी गई। वहां 10 दिनों जलापूर्ति बंद रहने की बात सुनकर उसे अविलंब चालू करने का निर्देश दिए। जब भी वार्ड नंबर 11 एवं 12 में नल-जल योजना की स्थिति संतोषजनक पाई गई। जबकि तिरासी स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र में प्रतिनियुक्त एएनएम ममता कुमारी दो के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह कभी भी केन्द्र पर नहीं आती है। मवि कड़ामा एवं नवसृजित प्रावि नवटोलिया कड़ामा में जहां चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया। वहीं दोनों विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रधान शिक्षकों को निर्देश दिया। कड़ामा के आंगनबाड़ी केंद्र में मात्र 12 बच्चे उपस्थित पाए गए। सीओ ने सेविका अंतनी कुमारी को केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिए। साथ ही पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच कर कई आवश्यक निर्देश दिए।
स्कूली बच्चों को खिलायी गई कृमि की दवा यह भी पढ़ें