संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा) : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा की खुराक खिलाई गई। प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिक से अधिक बच्चों को दवाई खिलाई जा सके इसके लिए एक सप्ताह पूर्व से स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी संयुक्त रूप से सक्रिय थे। बीआरपी श्रीनिवास कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी 78 विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की दवाई पूर्व में ही उपलब्ध करा दी गई है। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी में बच्चों को दवा खिलाने के दौरान प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार मौर्य ने कहा कि कृमि संक्रमण की वजह से बच्चे कई रोगों के शिकार हो जाते है। कुपोषण सहित खून की कमी होने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास भी लगभग ठप हो जाती है। इसलिए एक से 18 वर्ष उम्र के सभी बच्चों को समय-समय पर कृमि नियंत्रक दवा खानी चाहिए। उन्होंने बच्चों को हमेशा नाखून साफ व छोटे रखने,साफ पानी पीने,ढका खाना खाने,खुले में शौच नही करने सहित कृमि के कुप्रभाव के बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दी। यहां कुल 540 बच्चों को दवा खिलाई गई। प्रधानाध्यापक ने कहा कि जो बच्चे एल्बेंडाजोल की दवा नही खा पाये है। वैसे बच्चे को आगामी 26 अप्रैल को दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर चलाये गये इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कृष्ण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अरूण कुमार ने विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को दवाई खिलाने को प्रेरित किया। दवाई खिलाने के दौरान उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरैनी में शिक्षक सुधेन्द्र कुमार समर,कुंदन भारती,राजीव कुमार रंजन, मुकेश कुमार,जवाहर कुमार,शत्रुघन कुमार,स्वामी दयानंद, सुरेंद्र कुमार,राहुल कुमार,प्रशांत कुमार,रीता कुमारी,संध्या कुमारी आदि उपस्थित थे।