मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में केंद्र के समीप लागू रहेगी धारा 144

अरवल : मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर जिले में दो केंद्र बनाए गए हैं। दोनों केंद्रों पर आठ हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। सघन तलाशी लेने का निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा हाल में पेयजल की सुविधा, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी,प्रकाश के लिए लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ दुर्गेश कुमार ने दोनों परीक्षा केंद्र पर दो सौ मीटर के परिधि में धारा 144 का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है। प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अस्त्र शास्त्र लेकर नहीं घूम सकते हैं। चार से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते हैं। इस क्षेत्र में लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी प्रकार का जुलूस, सभा, धरना, प्रदर्शन नहीं होगा तथा फोटोस्टेट मशीन का प्रयोग नहीं होगा।


डीईओ ने कहा कि चार मई तक परीक्षा ली जाएगी। प्रथम पाली 9:30 से 12:45 बजे तथा द्वितीय पाली 1:45 से 4:30बजे तक होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय उमैराबाद एवं जिए उच्च विद्यालय अरवल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उमैराबाद में कला के 250, विज्ञान 341 एवं कॉमर्स के दो परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिए उच्च विद्यालय में कला के 204 तथा विज्ञान में 211 मिलाकर 415 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि वीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। प्रतिनियुक्ति वीक्षक को 24 अप्रैल को अपने अपने परीक्षा केंद्र पर जाकर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

अन्य समाचार