शिक्षा के माध्यम से बड़हिया को आगे बढ़ाने का लें संकल्प : गोरखनाथ

संसू.,बड़हिया (लखीसराय) : बड़हिया प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा 2022 के उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को प्लस टू उवि बड़हिया के सभागार में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। उद्गम फाउंडेशन डेवलपमेंट के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रभारी विपिन कुमार सिंह एवं संचालन घनश्याम कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार के स्वास्थ्य सचिव गोरखनाथ, डीडीसी निखिल धनराज, एसपी सुशील कुमार एवं उद्गम फाउंडेशन के अध्यक्ष डाक्टर कुमारी सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर सभी प्लस टू उवि के मैट्रिक एवं इंटर के मेधावी 50 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, कलम एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य सचिव गोरखनाथ ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग हमेशा एक लर्नर के रूप में कार्य करते रहें। बच्चों में हीन भावना कभी नहीं पनपनी चाहिए कि मैं सरकारी विद्यालय में पढ़ता हूं। आप लोग ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से आगे बढ़ें। इससे पता लगता है कि हम में कितनी प्रतिभा है। पहले बड़हिया में अपराध का ग्राफ ऊंचा था। आपलोग नई पीढ़ी के लोग शिक्षा के माध्यम से बड़हिया को आगे बढ़ाने का संकल्प लें। डीडीसी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। आप लोग कंफिडेंस बनाकर आगे बढ़ें। एसपी सुशील कुमार ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़कर ही आज एक से एक ऊंचे पदों पर लोग तैनात हैं। 10 वीं एवं 12 वीं छात्रों के जीवन का टर्निंग प्वाइंट है। यही समय है आगे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का। सही दिशा निर्देश लेकर आप लोग अपने लक्ष्य को हासिल करें। समारोह को उद्गम की अध्यक्ष डाक्टर कुमारी सोनी, गणेश प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया। अतिथियों के स्वागत में विद्यालय के संगीत शिक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुनचुन सिंह, सुजीत कुमार, अभिलाषा कुमारी, गोपाल कुमार, मसुदन कुमार, मनीष कुमार, सुधीर कुमार, राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


अन्य समाचार