प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालयों का किया जाएगा सामंजन

संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के दो भूमिहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को बगल के विद्यालय में सामंजन किया जाएगा। साथ ही उक्त विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाएगा। मालूम हो कि वर्षों पूर्व से स्थापित प्रखंड क्षेत्र की कुरसंडी पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चबियारी बासुदेवपुर व गणेशपुर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया डूमरैल को अब तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है। लिहाजा जमीन व भवन के अभाव में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चबियारी बासुदेवपुर का संचालन बगल में स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय दीना टोल में किया जा रहा है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया डूमरैल का संचालन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डूमरैल में किया जा रहा है। बीआरपी श्रीनिवास कुमार ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में दो या दो से अधिक विद्यालय जो जमीन व भवन के अभाव में एक ही विद्यालय के भवन में संचालित है। वैसे भूमिहीन विद्यालय को एक विद्यालय में सामंजित कर उसमें पदस्थापित अतिरिक्त शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशालोक में प्रखंड क्षेत्र के दोनों भूमिहीन विद्यालय को बगल के विद्यालय में सामंजन किया जाएगा।


अन्य समाचार