संसू., रामगढ़ चौक (लखीसराय) : सोमवार को रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अकौनी एवं नारायणपुर गांव में पोखर एवं जल निकाय पर से अतिक्रमण हटाया गया। लखीसराय के वरीय उप समाहर्ता राकेश रंजन, रामगढ़ चौक के अंचलाधिकारी अमर कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद, रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष अरविद कुमार पुलिस बल के साथ बिल्लो पंचायत के अकौनी गांव एवं शरमा पंचायत के नारायणपुर गांव में जल निकाय एवं पोखर पर से अतिक्रमण हटाने पहुंचे। यहां पर लोगों ने वर्षों पूर्व मकान बना रखा था। रामपुनीत चौधरी ने जल निकाय पर अतिक्रमण किए हुए लोगों के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में मामला दायर किया था। हाईकोर्ट ने पोखर एवं जल निकाय पर से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। इस आदेश के आलोक में जेसीबी से घरों को ध्वस्त कर दिया गया। अकौनी गांव में छब्बू यादव के पुत्र मिश्री यादव, श्री यादव, मुनिरका यादव, अशोक यादव, कमल यादव, बालदेव पासवान के पुत्र बांके पासवान, बूंदी पासवान के पुत्र भगवान पासवान का मकान तोड़ा गया। उसके बाद नारायणपुर गांव में रामपाल पासवान के पुत्र जगदीश पासवान, किशन यादव के पुत्र मुकुल यादव, रामोतार पासवान के पुत्र धर्मेंद्र पासवान, मौजी मिस्त्री के पुत्र महेश्वर मिस्त्री, त्रिलोकी यादव के पुत्र नरेश यादव, बिहारी यादव के पुत्र महेश्वर यादव, उसका भाई विद्याचंद यादव, भागवत यादव के पुत्र जदु यादव, सौदागर यादव के पुत्र सुरेश यादव का पोखर पर बने मकान को तोड़ा गया। मंगलवार को सुरारी इमाम नगर पंचायत के बरहरा गांव में और औरे पंचायत के औरे गांव में अतिक्रमण हटाया जाएगा।
अकौनी व नारायणपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर यह भी पढ़ें