संवाद सूत्र, मधेपुरा : कौशिकी क्षेत्र हिदी साहित्य सम्मेलन संस्थान के अंबिका सभागार में कोरोना के कारण लंबे अरसे बाद रविवार को तीन सत्रों में कार्यक्रम किया गया। इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डा. केके मंडल ने की। क
ार्यक्रम में मौजूद बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति सह कौशिकी के संरक्षक प्रो. (डा.) आरकेपी रमण ने कहा कि कोरोना ने कौशिकी के दो विभूतियों डा.रवि व डा.शलभ को हमसे छीन लिया। इनके स्मरण, संस्मरण व साहित्यिक अवदानों की चर्चा अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने बिहार दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सूबे के टापर हुए मधेपुरा के जगजीवन आश्रम स्कूल की काजल कुमारी व राहुल कुमार को प्रोत्साहित करने के लिए कौशिकी के सचिव डा.भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों के लिए काजल और राहुल प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे। मुख्य अतिथि प्रो.शचींद्र ने कौशिकी के संस्थापक पंडित युगल शास्त्री प्रेम व साहित्यानुरागी अध्यक्ष शिवनेश्वरी प्रसाद की स्मृति को काव्य गोष्ठी के जरिए बनाए रखने को सराहा। उन्होंने कहा कि साहित्कार डा.रवि व डा.शलभ दोनों कौशिकी के धरोहर बने रहेंगे। कौशिकी के अध्यक्ष पूर्व प्रतिकुलपति डा.केके मंडल ने विस्तार से दोनों साहित्यकारों की चर्चा की। कौशिकी के सदस्य सह बीएनएमयू के पीजी जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो.(डा.)अरुण कुमार, प्रखर साहित्यकार व विभिन्न साहित्यिक मंचों पर सियाराम यादव मयंक सहित अधिवक्ता सह साहित्य सेवी संतोष कुमार सिन्हा, डा.आलोक कुमार, डा.भूपेंद्र भूप, रेखा यादव, रंगकर्मी विकास कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मेलन के सचिव ने उप सचिव श्यामल कुमार सुमित्र आदि के सहयोग की सराहना की। मौके पर एडवोकेट सदस्य गणेश कुमार उर्फ हेलो, डा.अर्जुन कुमार तथा रिटायर्ड टीचर बाल कृष्ण यादव आदि मौजूद थे।