संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा): थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर तरहा चौक के समीप रविवार को दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था की पुलिस बाइक सवार को गिरफ्तार करे व मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा दे।
मालूम हो कि शंकरपुर थाना क्षेत्र की गिद्दा पंचायत स्थित हसनपुर वार्ड पांच निवासी सखिद्र मेहता अपने गांव में हो रहे अष्टयाम के आयोजन को लेकर अष्टयाम मंडली के सदस्यों से मिलकर वापस साइकिल से लौट रहे थे। इस बीच तरहा चौक के समीप तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना में जख्मी हुए साईकिल सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़ कर फरार हो गया। उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही सीओ आदर्श गौतम, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, गिद्दा पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। जिसके बाद लोग जाम को समाप्त किया।