आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्रामसभा का हुआ आयोजन



संवाद सूत्र, कुमारखंड (मधेपुरा): आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार की देखरेख में सभी पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों, स्वतंत्रता सेनानी, युवा, महिला सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामसभा बेलारी के मुखिया डा. विश्वबंधु बादल, बिशनपुर बाजार में मुमताज खातून, पुरैनी में खुर्शीद हयातल, लक्ष्मीपुर भगवती में गुंजन देवी, रौता में संजू देवी, टेंगराहा परिहारी में सुनीता देवी, सिहपुर गढि़या में ललिता देवी, लक्षमीपुर चंडीस्थान में विभा देवी, रहटा में रमेश कुमार रमण, रानीपट्टी सुखासन में अनिल कुमार ऋषिदेव, कुमारखंड में राजीव कुमार-मंगरवारा में फारुक अंसारी, इसरायण बेला में राम अवतार ठाकुर, बैसाढ़ में अनीता देवी के अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्यों को अच्छादित करने वाले स्वास्थ्य व स्वच्छता,स्वच्छ पेयजल, जल संचयन, पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन, लैंगिक समानता, सामुदायिक परिसंपत्तियों का रखरखाव, स्वयं सहायता समूह में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर आम जनों के जागरूकता को लेकर चर्चा आयोजित किया गया। ग्रामसभा द्वारा सर्वसम्मति से एसडीजीएस थीम को संकल्प के रूप में चयनित एवं पारित किया। मौके पर पंचायती राज विभाग के द्वारा भी जीएस पोर्टल की शुरुआत को लेकर कार्यशाला, संगोष्ठी, प्रदर्शनी नुक्कड़ नाटक, वाल पेंटिग, पोस्टर क्विज तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अन्य समाचार