आपसी सौहार्द के साथ मनाये रामनवमी पर्व : डीएम

संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा) : रामनवमी पूर्व को शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रामनवमी में शहर से लेकर जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। रामनवमी पर्व को लेकर शुक्रवार को डीएम श्याम बिहारी मीना व एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान डीएम व एसपी ने माइकिग के माध्यम से लोगों को रामनवमी पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। डीएम ने कहा कि पूरे शहर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। अफवाह और अप्रिय घटना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई व्यक्ति अगर शराब व किसी अन्य नशा का सेवन करते हुए पाया जाय तो लोग प्रशासन को सूचित करें। उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह मार्च निकाला गया था। इस दौरान लोगों से शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस रुट से जुलूस निकाली जाएगी वहां पुलिस पदाधिकारियों व मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। यहां के लोग काफी शांति प्रिय हैं। सदैव आपसी प्रेम व मिल्लत के साथ प्रत्येक पर्व-त्योहार मनाते हैं। रामनवमी में भी लोगों से यही उम्मीद है। फ्लैग मार्च शहर के दुर्गा चौक, सिनेमा चौक, गौशाला चौक, मस्जिद चौक, काशीपुर, गोलबाजार होते हुए झील चौक से से गुजरा। इस दौरान असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा रहा।


अन्य समाचार