संवाद सूत्र, मधेपुरा : रामनवमी •िाला मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्रों में रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। रामनवमी के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। •िाले के 156 संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी समेत जवानों की तैनाती कर दी गयी है। रामनवमी को लेकर डीएम श्याम बिहारी मीणा तथा एसपी राजेश कुमार ने ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा जवानों को निर्देश दिया है कि वे शनिवार शाम से ही अपने ड्यूटी पर तैनात रहे और असमाजिक तत्वों पर नजर रखें। किसी भी संदिग्ध आदमी की सूचना नियन्त्रण कक्ष में दें। ताकि उसपर कड़ी कार्रवाई की जा सकें। •िाले के 156 जगहों पर पुलिस रहेगी तैनात : रामनवमी को लेकर प्रशासन काफी संवेदनशील है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हो इसलिये 156 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। सदर अनुमंडल के 94 तथा उदाकिशनगंज के 62 जगहों को संवेदनशील मानते हुए पुलिस की तैनाती की गयी है। दोनों अनुमंडलों के एसडीओ तथा एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है की वे ड्यूटी में तैनात कर्मियों की देख रेख करें। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों को भी सचेत रहने को कहा गया है। इंटरनेट मीडिया पर रहेगी नजर : रामनवमी के दौरान इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने का आदेश दिया गया है। इसके लिए तीन पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। निर्देश दिया गया है कि इंटरनेट मीडिया के जरिये अपवाह फैलने वाले पर नजर रखी जाय। थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वे बिना लाईसेंस का मेला लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करें। प्रतिमा विसर्जन पर भी न•ार रखने को कहा गया है। एडीएम रबिन्द्र नाथ प्रसाद सिंह तथा मुख्यालय डीएसपी पूरे जिले में तैनात दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी पर न•ार रखेंगे।
रामनवमी आज, •िाला प्रशासन की तैयारी पूरी यह भी पढ़ें