गोपालगंज : थावे प्रखंड स्थित होमगार्ड मैदान में थावे महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण के कारण थावे महोत्सव दो साल बाद फिर शुरू होने जा रहा है। 10 और 11 अप्रैल को आयोजन किया जाएगा।
बता दें कि बिहार सरकार के पर्यटन विभाग हर साल चैत्र नवरात्र में थावे महोत्सव का आयोजन करता है। कोरोना संक्रमण खत्म होते ही इस बार थावे महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर के नामचीन कलाकार शामिल होंगे। इसको लेकर पंडाल बनाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थावे महोत्सव में आम जनता अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिलेभर में इसके लिए प्रचार वाहन घुमाया जा रहा है। पंडाल में आम जनता के बैठने के लिए एक हजार कुर्सी लगाई जाएगी। वीआइपी गेट से वरीय पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि व मीडियाकर्मियों को प्रवेश कराया जाएगा। इनके लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था रहेगी। महोत्सव को देखते हुए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनाती की जा रही है। पूरे पंडाल व बाहर के साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम की सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही थावे महोत्सव देखने आ रहे लोगों के लिए पार्किंग स्थल का चयन किया गया है। गोपालगंज से आने-वाले एवं आसपास के लोगो के लिए मुखीराम हाई स्कूल में वाहन लगाने की व्यवस्था की जा रही है। मीरगंज की तरफ से आने वाले लोगों के लिए डीएवी स्कूल के बगल में खाली जगह में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। इसको लेकर सारी तैयारी चल रही है।