राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम को नए सिरे से प्रारंभ करने का निर्देश




जागरण संवाददाता, मधेपुरा: सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. अमरेंद्र नारायण शाही की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आये प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि कोरोना के कारण जो भी विभागीय प्रोग्राम बाधित हुआ था उस प्रोग्राम पर नए सिरे से काम शुरू करना है। सिविल सर्जन ने कहा कि नए वर्ष में कोविड का असर लगभग समाप्त हो चुका है। कोविड के कारण विभाग का कई कार्यक्रम बाधित हो गया था। उन सभी बाधित कार्यक्रम को नए सिरे से शुरू कर उसे लक्ष्य तक पहुंचाने में जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने गत वर्ष हुए कार्य का प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए कार्य पद्धति में सुधार लाने का निर्देश दिया। कोविड टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही 12 से 15 और 15 से 18 वर्ष उम्र के बच्चों को जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने कहा कि गर्भवती माता और बच्चों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा की रिपोर्ट नियमित रूप से आरसीएच पोर्टल पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जो कोविड के कारण पूरी तरह बाधित हो गया था उस प्रोग्राम पर नए सिरे से काम करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. अब्दुस सलाम, डीपीएम प्रिस कुमार, डेम सुमित भारती केयर इंडिया से तौकीर एहसान खान, डा. रूबी कुमारी, डीसीएम संजीव कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार